GST

GST Registration Process GST Registration Process GST Registrationकैसे करें हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे. जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले आपको जीएसटी पोर्टल पर जाकर ( https://www.gst.gov.in ) NEW Registration पर क्लिक करना होगा. नमस्कर दोस्तों,में हू दीपक बर्मन और आज हम जानेंगे GST Registration Process के बारे में। जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको टू स्टेप फॉलो करना होगा पहला स्टेप है पार्ट A और दूसरा स्टेप है पार्ट पाठ B. स्टेप A मैं आपको Permanent Account Number (PAN) , E-mail Addressऔर Mobile Number भर के Submit करना होगा. जब आप मोबाइल नंबर और ईमेल ऐड्रेस Submit करेंगे तब GST Portal के तरफ से verification होगा आपके PAN No का. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर One Time Password (OTP) भेजा जाएगा. इसे आपको भरना होगा. लेकिन इस OTP को भरने से पहले ध्यान रखें मोबाइल नंबर का OTP मोबाइल वाली में और ईमेल एड्रेस में आई हुई OTP ईमेल वाले बॉक्स में भरे नहीं तो आपका Application Reject हो जाएगा. ...